नगर पंचायत के ब्लॉक रोड स्थित गड्ढायुक्त जर्जर सड़क पर जल भराव व कींचड़ के साम्राज्य के चलते राहगीरों की परेशानी बढ़ी
एकमा (सारण)- एकमा नगर पंचायत बाजार व प्रखंड क्षेत्र सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में मौसम के मिजाज ने अचानक फिर से करवट बदली है। शुक्रवार की अहले सुबह हवा की झोंके व बादलों के गर्जना के साथ बारिश हुई। इससे पहले रात में भी बारिश हुई। शुक्रवार दिन में भी रुक रुक कर बारिश होती रही। इसके चलते रबी की फसलों को क्षति होने की बात किसानों ने बताई है। वहीं नगर पंचायत के ब्लॉक रोड स्थित गड्ढायुक्त जर्जर सड़क पर जल भराव व कींचड़ के साम्राज्य के चलते राहगीरों व स्कूली बच्चों को परेशानी उठानी पड़ी। एकमा नगर पंचायत बाजार के अलावा राजापुर, खानपुर, रसूलपुर, परसागढ़, हरपुर, गौसपुर, आमडाढ़ी, वंशी छपरा, विशुनपुरा, नचाप, भजौना, महमदपुर, मुबारकपुर, काटोखर, ताजपुर, शीतलपुर, बरेजा, भरहोपुर आदि गांवों में बेमौसम बारिश से तापमान में फिर से नमी आयी है। क्षेत्रीय किसानों क्रमशः अवधेश यादव, शिवनाथ राम, चंदन श्रीवास्तव, सत्यदेव यादव, मदन सिंह, ईश्वर दयाल सिंह, देवकुमार सिंह, हरिकिशोर पंडित, प्रमोद मिश्रा, मदन गोपाल सिंह, लाल साहब ठाकुर, सिंकू सिंह, सुनील सिंह, उपेंद्र यादव, अजीत कुमार सिंह, कृष्णा सिंह आदि ने बताया कि तेलहन, दलहन व बाली निकल चुके गेहूं की फसल के खेतों में बारिश के साथ हवा चलने के चलते गिरने से काफी नुकसान हुआ है। उधर अलविदा हो रही ठंड ने फिर से अपनी दस्तक से अभी कुछ दिन और भी रुकने का अपना एहसास करा दिया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा