– भाजपा सांसद सिग्रीवाल के बेहद करीबी रहे हैं रायबहादुर सिंह
– मार्च के अंतिम सप्ताह से गांवों का भ्रमण कर जनता के बीच अपने जनसंपर्क का करेंगे श्रीगणेश
– सेवानिवृत्त नगर अभिंयता ई. केपी सिंह भी राजद के टिकट से ही मांझी विधान सभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी की कर चुके हैं दावेदारी
मांझी (सारण)- मांझी प्रखंड के आदर्श ग्राम बरेजा स्थित ओम साईं बाबा मंदिर में गुरुवार की देर शाम पूजा-अर्चना कर रायबहादुर सिंह ने मांझी विधान सभा क्षेत्र से राजद के टिकट पर आगामी विस चुनाव लड़ने का एलान कर दिया। इसके साथ ही ऐसे कयास लगाने जाने लगे हैं कि श्री राय की इस घोषणा के बाद से मांझी सहित एकमा विधान सभा क्षेत्र की राजनीति में हलचलें बढ़ सकती हैं। श्री सिंह सारण जिले के जलालपुर प्रखंड के चतरा गांव के निवासी हैं। वह महाराजगंज के भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के बेहद करीबी के अलावा तन, मन व धन से पूर्व में सहयोग करते रहे हैं। लेकिन अब वह सांसद सिग्रीवाल से असंतुष्ट व नाराज नजर आ रहे हैं। आगामी विधान सभा चुनाव में भाजपा को ही चुनौती देने का रायबहादुर सिंह ने मन बना लिया है। मांझी विधान सभा क्षेत्र के राजद के भावी उम्मीदवार रायबहादुर सिंह द्वारा आदर्श गांव बरेजा के ओम साईं मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद पत्रकारों के साथ एक भेंट वार्ता में इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मार्च के अंतिम सप्ताह से मांझी विधान सभा क्षेत्र के गांवों का भ्रमण कर जनता के बीच वह अपने जनसंपर्क का श्रीगणेश करेंगे। इस मौके पर अनिल सिंह, शिव गौरव सिंह, नीरज कुमार आदि भी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि सेवानिवृत्त नगर अभिंयता व एकमा नगर पंचायत के कोहड़गढ गांव निवासी ई. केपी सिंह भी राजद के ही टिकट से एकमा अथवा मांझी विधान सभा क्षेत्र से राजद हाईकमान के निर्देशानुसार चुनाव लड़ने की दावेदारी कर चुके हैं। अब देखना यह है कि पार्टी हाई कमान द्वारा किसको अपना अधिकृत प्रत्याशी बनाया जाता है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी