शिविर में मशरूम उत्पादन व बहुवर्षीय हरा चारा लगाने की दी गई तकनीकी जानकारी
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मांझी (सारण)। मांझी प्रखंड के जमनपुरा गांव में शिविर लगाकर मशरूम उत्पादन तथा बहुवर्षीय हरा चारा लगाने की तकनीकी जानकारी किसानों को उपलब्ध कराई गई। स्थानीय योगेन्द्र सिंह के आवासीय परिसर में आयोजित शिविर को सम्बोधित करते हुए बिहार किसान संगठन के अध्यक्ष तारकेश्वर तिवारी ने कहा कि खास प्रजाति का हरा चारा की खोज की गई है। जिसे एक बार लगाकर उसे सिंचित करते रहने पर वह वर्षों तक विकसित होते रहता है यह दुधारू पशुओं के लिए खासकर बेहद लाभदायक है। इससे पशुओं में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। हरा चारा काटने के साथ ही और अधिक दूरी में फैलता जाता है। हरा चारा को महीने में एक बार या इससे अधिक बार भी काटा जा सकता है। श्री तिवारी ने बताया कि मशरूम उत्पादन को बढ़ावा देकर किसानों को आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा