मृतक का शव घर पहुंचते ही मचा कोहराम
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के नेवारी गांव के एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मृतक उक्त गांव निवासी अजब नारायण सिंह के 20 वर्षीय पुत्र रनु कुमार सिंह बताया जाता है। जानकारी के अनुसार रनु व उसके मित्र पांच सितंबर को बुलेट बाइक से अमनौर स्थित शिवम हॉस्पिटल जा रहे थे। रनु शिवम हॉस्पिटल का स्टाफ था। बाइक जैसे ही मढ़ौरा थाना क्षेत्र के नौतन मठिया गांव के पास पहुंची कि पीछे से तीव्र गति से आ रहा अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में जोरदार ठोकर मार दिया जिससे बाइक चालक व पीछे बैठे रनु कुमार जोरदार आवाज के साथ सड़क पर गिर पड़े। ट्रक चालक ट्रक लेकर भाग रहा था की ट्रक भी अनियंत्रित होकर रोड से नीचे उतर गया। घटना के दौरान रनू कुमार को गंभीर चोटें आई जबकि बाइक चालक अमित कुमार सिंह आंशिक रूप से जख्मी हो गए। दोनों को स्थानीय ग्रामीणों द्वारा अस्पताल पहुंचाया। गंभीर अवस्था में रनु को चिकित्सकों ने छपरा सदर रेफर कर दिया। छपरा सदर ले जाने के क्रम में रास्ते में ही रनू की मौत हो गई। इस संबंध में मृतक रनु कुमार के मित्र अमित कुमार सिंह ने मढ़ौरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है। पुलिस शव को अंत्यपरीक्षण के लिए छपरा भेज दी। अंत्यपरीक्षण के बाद शव जब घर पहुंचा तो कोहराम मच गया। सैकड़ों की संख्या में लोग दुर्घटना में मृत युवक के शव को देखने के लिए पहुंचे थे। बताया जाता है रनु कुमार अपने पांच भाइयों में चौथे नंबर पर था। वह बड़ा ही होनहार लड़का था। रनु कुमार के मंझले भाई मुकेश अभिनंदन नेवारी गांव में मां गायत्री ट्यूटोरियल कोचिंग के संस्थापक हैं। जवान बेटे की असामयिक मौत के बाद पिता, मां, बहन, भाई सब का रो रो कर बुरा हाल हो गया। असामयिक काल के गाल में समाये रनू के मौत से पूरा परिवार सदमें हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा