असम में मौत से विक्रमपुर गांव में मातम
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मढ़ौरा (सारण)। थाना क्षेत्र के विक्रमपुर गांव के 45 बर्षीय बीरेंद्र कुमार तिवारी की मृत्यु 2 सितंबर की रात्रि में असम के गौहाटी में हो गयी। सूचना पर परिजन असम जाकर उनके शव को विक्रमपुर लेकर आये जहा उनका अंतिम संस्कार किया गया। परिजनों के अनुसार मृतक तिवारी असम के गोहाटी के बाभनी मैदान रेलवे थाना में सिपाही के पद पर थे ।2सेप्टेंबर के शाम 9 बजे डियूटी से अपने सरकारी क़वाटर आये। जहां से मोबाइल द्वारा घर पर बात करने के बाद सो गये। सुबह जब ड्यूटी पर नहीं गये तो थाना के स्टाफ उन्हें खोजने पहुंचे तथा दरवाजा खटखटाया।दरवाजा नहीं खुलने पर उसे तोड़ा गया।अंदर का दृश्य देखकर लोगों के होश उड़ गए ।कमरे में बीरेंद्र तिवारी की लाश पड़ी थी ।आनन फानन में उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। तथा पोस्मार्टम के बाद शव को परिजनों को शौप दिया। शव पहुंचते ही गांव में मातम छा गया।परिजनो के दहाड़ से ग्रामीण गमगीन हो उठे । परिजनों को स्थानीय विधायक जितेन्द्र राय, मुखिया सुमित रंजन सिंह, पूर्ब मुखिया मिथलेश सिंह, भाजपा के मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह, समिति सदस्य उमेश सिंह, श्याम तिवारी, अशोक कुमार उपाध्याय, चंद्रमोहन ओझा, रामजन्म प्रसाद,गिरिजा सिंह, अशोक सिंह, बबलू सिंह, सरोज सिंह, सुनील सिंह आदि ने सान्तवना दी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा