सम्पत्ति के लालच में चाचा ने भतीजे व उसकी परिजनों को मारपीट कर घर से निकाला
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के फेनहारा गांव में सम्पत्ति के लालच में एक चाचा ने भतीजे व उसके परिवार के अन्य सदस्यों को मारपीट कर घर से निकाल देने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में पीड़ित उक्त गांव निवासी राजकिशोर प्रसाद के पुत्र राहुल कुमार उर्फ रवि प्रकाश प्रसाद ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है कि मेरे पिताजी रोजगार के लिए बाहर रहते हैं। घर पर मैं व मेरी मां तथा एक बहन व एक छोटा भाई रहते हैं। मेरे चाचा संजय प्रसाद द्वारा सम्पत्ति की लालच में अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर मारपीट कर घर से निकाल देने की बराबर धमकी देते रहते हैं। जब हम दोनों भाई घर पर नहीं थे। इसी बीच संजय प्रसाद, उनकी पत्नी सीता देवी, पुत्र चंद्रप्रकाश प्रसाद, रोहित कुमार, अंशु कुमार, धारदार हथियार व लाठी डंडा लेकर मेरे घर आये और मेरी मां और बहन को अकेला देखकर मारने – पीटने लगें। शोर-गुल सुनकर जब हम दोनों भाई घर पर पहुंचे तो हम दोनों पर भी वे सभी लोग जानलेवा हमला कर दिये। किसी तरह वहां से जान बचाकर हम सभी भागे। वे लोग बराबर जान मारने की धमकी देते हैं, तथा घर में घुसने नहीं दे रहे हैं। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी