नीतीश की वर्चुअल रैली में मशरक, एकमा व मांझी से जुड़ेंगे हजारों लोग, तैयारियां पूरी
के के सिंह सेंगर। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
एकमा/मशरक(सारण)। सात सितंबर को सुबह 11:30 बजे से होने वाली मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की वर्चुअल रैली अपने आप मे अनूठी और ऐतिहासिक होगी। सीएम नीतीश की वर्चुअल रैली में मशरक, एकमा व मांझी से हजारों लोग जुड़ेंगे। इसकी सभी तैयारियां पूरी हो गई है। मांझी में पूर्व मंत्री गौतम सिंह, एकमा में विधायक मनोरंजन कुमार सिंह धूमल व मशरक में जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामाधार सिंह पूरी कमान संभाल रखे हैं। मशरक में रामाधार सिंह ने बताया कि उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को लेकर बूथ स्तर से प्रखंड स्तर तक तैयारियां जोर शोर से कर ली गई है।वर्चुअल रैली के दौरान निश्चय संवाद के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीधे तौर पर पूरे बिहार समेत प्रखंड की जनता से सीधा जुड़कर अपना संवाद स्थापित करेंगे।जिसको लेकर प्रखंड क्षेत्र की जनता अभी से ही काफी उत्साहित दिख रही है। जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामाधार सिंह ने पूरे प्रखंड क्षेत्र में घूम घूम कर अधिक से अधिक संख्या में लोगों को वर्चुअल सम्मेलन में शामिल होने का आह्वान किया।जदयू प्रखंड अध्यक्ष ने बताया की वर्चुअल रैली की शुरुआत जदयू के नए डिजिटल प्लेटफॉर्म पर होने जा रही है। जिसके लिये पार्टी द्वारा ‘न्याय के साथ तरक्की-नीतीश की बात पक्की’ का टैगलाइन बनाया गया है। जहाँ बड़ी संख्या में लोग मुख्यमंत्री के संबोधन को सीधे तौर पर सुन सकेंगे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा