पुलिस ने लूटी गई पिकअप को किया बरामद
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के तरैया मसरख एसएच-73 सड़क स्थित छपिया ब्रह्म पिचास बाबा मंदिर के समीप शनिवार की रात्रि में अपराधियों ने एक पिकअप लूट ली थी। पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए लूटी गई पिकअप को सिवान जिले के नबीगंज थाना क्षेत्र के बरौली गांव से बरामद किया। इस संबंध में पिकअप चालक गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बनौरा गांव निवासी सत्येन्द्र कुमार ने तरैया थाना पुलिस के समक्ष अपना फर्द बयान दिया है। जिसमें कहा गया है कि मसरख की तरफ से पिकअप लेकर आ रहा था कि ब्रह्म पिचास बाबा मंदिर के समीप पीछे से एक उजला रंग के मारुति कार ओवरटेक कर आगे से घेर लिया। मारुति कार से अपराधियों ने उतरकर बोला कि धक्का मारकर भाग रहा है। जिसके बाद उनलोगों गाड़ी की चाबी छीन लिया तथा डंडा, थप्पड़ व पिस्टल के बट से मारकर घायल कर गाड़ी लेकर फरार हो गये। पिकअप चालक ने घटनास्थल से 500 गज की दूरी पर स्थित अपने मामा के घर दौड़ कर पहुंचा और घटना की जानकारी दी। मामा रामनाथ राय व राजद नेता मिथिलेश राय ने तरैया पुलिस को सूचना दिया। पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए पिकअप लेकर भाग रहे अपराधियों को पीछा किया। अपराधियों ने बरौली गांव में पिकअप छोड़कर फरार हो गये। पुलिस पिकअप को बरामद कर थाना लेकर पहुंची तथा आगे की करवाई में जुट गयी है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन