पूर्व मंत्री गौतम सिंह के साथ जदयू कार्यकर्ताओं व आम नागरिक सीएम नीतीश कुमार के वर्चुअल संवाद रैली में हुए शामिल
- मुख्यमंत्री ने वर्चुअल संवाद रैली के माध्यम से वैश्विक कोरोना काल में केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा जनहित की योजनाएं व उपलब्धियां गिनायीं
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मांझी (सारण)। सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को प्रदेश भर में वर्चुअल संवाद रैली को संबोधित किया। इस अवसर पर मांझी विधानसभा क्षेत्र के जदयू के भावी प्रत्याशी व पूर्व मंत्री गौतम सिंह के गंजपर स्थित प्रधान कार्यालय में बैठ कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संबोधन का प्रसारण की व्यवस्था एलईडी टीवी के माध्यम से नेताओं, कार्यकर्ताओं व आम नागरिकों ने सुना। वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि पूर्व के राजद के शासन काल के दौरान लोग शाम होते ही अपने घरों में दुबक जाते थे। वहीं आज सुशासन की सरकार है। जिसमें आज कभी भी कोई व्यक्ति आ-जा सकता है। केन्द्र की एनडीए सरकार द्वारा कोरोना काल में प्रत्येक प्रवासी एवं गैर प्रवासी मजदूरों के परिवार को मुफ्त में नवंबर माह तक हर माह 5 किलोग्राम अनाज का वितरण किया जा रहा है। पीओएस मशीन के माध्यम से प्रत्येक कार्ड धारकों को अनाज का वितरण किया जा है।उन्होंने कहा कि जिन व्यक्तियों का अंगूठा का निशान पॉस मशीन में नहीं उग रहा है। उन्हें सबसे पहले राशन वितरण की जा रही है। सीएम श्री कुमार ने कहा कि 15 लाख से अधिक प्रवासी मजदूरों को एक-एक हजार रुपए की धनराशि सीधे उनके खाते में देने का कार्य केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार ने मिल कर किया है। केन्द्र सरकार द्वारा गरीबों के बीच रसोई गैस सिलेंडर का वितरण तीन माह तक मुफ्त में किया गया है। लहीं पीएम जनधन योजना के तहत खोले गए बैंक खातों में तीन माह तक पांच-पांच सौ रुपये भेजा गया है। किसानों के खातों में भी प्रोत्साहन राशि भेजी गई है।उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से ग्रसित मरीजों की मौत होने उनके परिजन को चार लाख की राशि उनके बैंक खाते में जांच रिपोर्ट आने के बाद भेज दिया जा रहा है। साथ ही मुख्यमंत्री मंत्री राहत कोष से किसी भी स्वास्थ्य कर्मी की कोरोना काल में मृत्यु के पश्चात अनुकंपा के आधार पर नौकरी दी जाएगी। इस अवसर पर पूर्व प्रमुख रामकृष्ण सिंह, पूर्व मुखिया अख्तर अली, दिनेश सिंह, ओमप्रकाश सिंह, ई. जयप्रकाश सिंह, राजीव शर्मा, जुगूल किशोर सिंह, फूल सिंह, बिन्दु पटेल, धराका सिंह, मनोज सिंह, लक्ष्मण यादव, मुन्ना सिंह, संजय सिंह आदि अन्य लोग मौजूद रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा