मांझी पुलिस ने स्थानीय बलिया मोड़ से वाहन चेकिंग के दौरान 19 बोतल शराब के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मांझी (सारण)। मांझी थाना पुलिस ने स्थानीय बलिया मोड़ से वाहन चेकिंग के दौरान 19 बोतल शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों में एक महिला व एक युवक शामिल है। पुलिस ने उनकी बाइक भी जप्त कर ली है। थानाध्यक्ष नीरज कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक महिला व पुरुष गलैमर बाइक से बैग में शराब लेकर जयप्रभा सेतु होकर बिहार की सीमा में प्रवेश करने वाले हैं। उसके बाद पुलिस एलर्ट हो गई। और बाइक सवार ज्योंहि बलिया मोड़ पहुंचे तो पुलिस ने बाइक रोक कर बैग दिखाने को कहा। इस पर दोनों सकपका गए। जब पुलिस ने जबरन बैग खुलवाया तो उसके अंदर शराब की बोतलें पाई गई। बरामद शराब की मात्रा साढ़े चौदह लीटर बताई जाती है। पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वे लोग बैरिया यूपी से पटना के गायघाट जा रहे थे। उन्हें नही पता था कि बैग में शराब है। चलते समय एक व्यक्ति ने वह बैग थमाते हुए कहा था कि इसमें कुछ आवश्यक सामान है। जिसे उपेंद्र कुमार नाम के एक व्यक्ति तक पहुंचा देना है। पुलिस ने उनकी मोबाइल फोन भी जप्त की है। जिसके कॉल डिटेल्स के आधार पर शराब तस्करी का बड़ा खुलासा हो सकता है। पूछताछ के बाद गिरफ्तार महिला स्नेही देवी व युवक शिव कुमार को प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया। वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि सोमवार को पुलिस ने मांझी से तीन अन्य पियक्कड़ों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी