मुख्यमंत्री के वर्चुलरैली में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लिया भाग
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जदयू तकनीकी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश एवं छात्र जदयू के जिला उपाध्यक्ष प्रिन्स कुमार गुप्ता ने बिहार के विकास पुरुष माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निश्चय संवाद को ऐतिहासिक बताया। एवं कहा की नीतीश कुमार ने सात निश्चय के तहत हर घर नल का जल, बिजली, सड़क, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना इत्यादि को जन जन तक पहुंचाने का काम किया। इस मौके पर जदयू तकनीकी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जनता से जुड़ने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि बिहार तरक्की की राह पर चल पड़ा है, 15 सालों में बिहार में अद्भुत बदलाव हुए हैं। मुख्यमंत्री के निश्चय संवाद को लेकर छात्र जदयू के जिला उपाध्यक्ष प्रिन्स कुमार गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संवाद बिहार के विकास पर केंद्रित था, मुख्यमंत्री ने बिहार में घर घर तक बिजली, पानी, सड़क, पहुंचाने का काम किया है। मुख्यमंत्री ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ बिहार जिस तरह से विकास कर रहा है 2025 में हम और विकसित हो जाएंगे। मुख्यमंत्री ने उद्योग धंधों को लेकर भी अपना उपस्थिति बता दिया है। वहीं तकनीकी प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष पप्पू कुमार ने कहा कि विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता एक बार फिर से नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करने का काम करेगी। और उन्हें मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठायेगी। इस मौके पर तकनीकी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश, छात्र जदयू के जिला उपाध्यक्ष प्रिन्स कुमार गुप्ता,तकनीकी प्रकोष्ठ के पंचायत अध्यक्ष अजिमुदीन, रंधीर प्रकाश, राहुल कुमार, गुड्डू कुमार, अमरेन्द्र माझी,नुरेन्द्र सिंह, त्रिलोकी प्रसाद, दिनेश भगत,निरज साह,छोटू साह साथ आम जनता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा