इंटरमीडिएट नामांकन में अवैध वसूली सहित अन्य मांगों को लेकर सारण डीएम के समक्ष एआईएसएफ का प्रदर्शन कल
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। देश का पहला छात्र संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) बिहार राज्य परिषद् के राज्यव्यापी आह्वान पर संगठन के सारण जिला इकाई के छात्र 8 सितंबर को सारण जिला अधिकारी के समक्ष प्रदर्शन करेंगे। राज्य उपाध्यक्ष राहुल कुमार यादव ने बताया कि मैट्रिक-इंटर नामांकन एवं परीक्षा प्रपत्र भरने में छात्राओं, एससी-एसटी सहित अन्य छात्रों से अवैध वसूली पर रोक लगाने, रेलवे सहित सभी रोजगारपरक साधनों का निजीकरण बंद करने, सभी खाली पदों पर स्थायी बहाली एवं प्रतियोगिता परीक्षाओं में पारदर्शिता बहाल करने, कोरोना अवधि में सभी परीक्षाएं स्थगित करने, विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं में प्रमोट करने, 6 माह का स्कूल फी-रूम रेन्ट-बिजली बिल माफ करने, कमजोर संचालकों को सरकार आर्थिक मदद देने, सभी बड़े निजी अस्पतालों का अधिग्रहण कर राष्ट्रीयकृत करो एवं उसमें काम करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को सरकारी कर्मी का दर्जा देने, बड़े तबके को शिक्षा से बेदखल करने वाली नई शिक्षा नीति 2020 वापस लेने, राज्य सरकार के आदेशानुसार सभी छात्राओं एवं एससी / एसटी के छात्रों की पीजी तक शिक्षा मुफ्त करने, आदि सवालों को लेकर संगठन के छात्र 8 सितंबर को सारण डीएम के समक्ष प्रदर्शन करेंगे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा