खैरा बीडीसी पर नाबालिग लड़की का खरीदने व प्रताड़ित करने का आरोप, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
- 1.10 लाख रूपये में बीडीसी लड़की को खरीदा था
छपरा (सारण)। जिले के नगरा प्रखंड के खैरा थाना के खैरा पंचायत के जनप्रतिनिधि पर दिल्ली की एक लड़की की खरीदारी कर जबरदस्ती डांस प्रोग्राम कराने व पैसा, मोबाइल छिनने का आरोप लगा है। खैरा पुलिस को दिल्ली के तिलक नगर निवासी लड़की ने लिखित शिकायत करते हुए कही है कि 12 फरवरी 2020 को 25 वर्षीय संजू शर्मा पति सूरज सिंह जो नजफगढ़ निवासी हैं, उनसे मुलाकात हुई और उन्होंने कहा कि प्रोग्राम में काम करने के लिए चलो तुमको 15 सौ रुपया एक कार्यक्रम का मिलेगा। इस बात पर तैयार हो कर 13 फरवरी 2020 को संजू शर्मा व संतोष यादव उर्फ संतोष पासवान के साथ आ कर 14 फरवरी को संतोष यादव के घर दिल्ली में रही, फिर 15 फरवरी को संजू शर्मा व संतोष यादव ने पैसे का लालच देकर दिल्ली से दोनों अपने साथ लेकर छपरा जिले के खैरा थाना निवासी सह खैरा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य यानी बीडीसी दिलीप कुमार के हवाले कर रुपया लेकर वापस दिल्ली चले गए। यहां दिलीप मुझे तंग करने लगे तथा खाना-पीना नही देते तथा जबरन और पैसे भी नहीं देते थे तथा मेरा मोबाइल भी छीन कर रख ले लिए थे। जिससे घरवालों से सम्पर्क हो सके। वही मौका पाकर अपनी मां को फोन पर घटना की जनाकारी दी। तब दिल्ली से मेरी मां आकर पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दिलीप के पास से बरामद कर थाना लाई। वही बाद में मुझे पता चला कि उक्त तीनों व्यक्ति मिलकर मुझे धोखा में रख कर मेरा एक लाख दस हजार में बेच दिए। इस संबंध में थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि लड़की के फर्द बयान पर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया तथा लड़की के बयान के लिए कोर्ट भेजा गया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा