अनोखी शादी : बाबासाहेब डाॅ. अम्बेडकर की प्रतिमा को साक्षी मान फेरे लेकर रचाई शादी
राष्ट्रनायक न्यूज
बाबासाहेब डॉ. भीम राव अम्बेडकर का प्रभाव समाज के भीतर दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। बाबासाहेब के विचारों से प्रेरित लोगों की संख्या भी हर दिन बढ़ रही है। इस विचारधारा से जुड़े लोग लगातार बाबासाहेब के प्रति लेकर अपने-अपने तरीके से सम्मान जताते हैं। ताजा घटनाक्रम में उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक जोड़े ने बाबासाहेब की प्रतिमा को साक्षी मानकर और फेरे लेकर शादी रचाई।
12 मार्च की रात बिहार के खगड़िया जिले के मछरहा निवासी ललन दास के पुत्र अमित दास की शादी भगतपुर निवासी प्रकाश दास की पुत्री कल्याणी कुमारी के साथ होनी तय थी। वर एवं वधू पक्ष के परिजनों ने आपसी सहमति से शादी की सारी रस्में बलिया प्रखंड परिसर स्थित अंबेडकर पार्क में पूरी करने का फैसला लिया। जयमाला से लेकर अम्बेडकर की प्रतिमा का फेरे लगाकर सात जन्मों तक साथ निभाने की शपथ वर-वधू ने ली। इस अनोखी शादी को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। शादी की सभी रस्में अखिल भारतीय रविदास महासंघ, बलिया के नेतृत्व में पूरी की गई।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली