क्रिकेट खेल रहे बच्चे की मौत, गाँव में पसरा मातमी सन्नाटा
तरैया(सारण)। वाईडीबीएस स्थित खेल मैदान में क्रिकेट खेल रहे बच्चे की मौत हो गयी। मृतक पानापुर थाना के बकवा गाँव निवासी महेश राय का 15 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार है।जो अपने नैनिहाल तरैया थाना हरखपुरा गाँव निवासी शिव दयाल राय के घर रह कर पढ़ाई करता था। लगभग 12 वर्ष से अपने नाना के घर रह रहा था।क्रिकेट खेल रहे बच्चों ने बताया कि फील्ड में बैठा था और फील्डिंग के लिए खड़ा होते ही जमीन पर गिर गया। आनन फानन में रेफरल अस्पताल तरैया पहुँचाया गया जहाँ चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। माँ उर्मिला देवी का रो-रो कर बुला हाल है। वो बार-बार आंकित का नाम ले कर बेहोश हो जा रही है। मृत बच्चा मध्य विद्यालय हरखपुरा में वर्ग सात का छात्र का छात्र था।और उसका एक 9 वर्षीय भाई अंकुश कुमार व 21वर्षीय शशी कुमारी,18 वर्षीय प्रियंका कुमारी व 11 वर्षीय अनिशा कुमारी तीन बहनें है।नाना व मामा सुशील कुमार ने बताया कि बिल्कुल स्वस्थ्य व तंदरुस्त था। न कोई बीमारी थी और न कोई परेशानी। ग्रामीणों ने बताया कि मृत बच्चा पढ़ने में मेघावी व शुशील था। अचानक घटी इस घटना से गाँव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी