दलित राजनीति के उत्थान का बहुजन नायक थे कांशीराम
राष्ट्रनायक न्यूज
छपरा(सारण)। बहुजन नायक कांशीराम की जयंती शहर के डॉ. अंबेडकर स्मारक स्थल पर दलित चिंतक श्रीभगवान राम की अध्यक्षता में धुमधाम से मनाया गया। जिसमें कांशीराम के तैल्यचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीम राम अंबेडकर ने संविधान के माध्यम से भारतीय राजनीति और समाज में एक बड़ा परिवर्तन लाने अहम भूमिका निभाई। डॉ. अंबेडकर के उदेश्यों को कांशीराम ने राजनीति के धरातल पर उतारा। दलित राजनीति के उत्थान में योगदान के लिए मान्यवर कांशीराम को हमेशा बहुजन नायक के रूप में याद किया जाएगा। आज जरूरत है कांशीराम के उदेश्यों को गरीब, कमजोर एवं शोषित लोगों तक पहूंचाने की, तब ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजली होगी। वहीं अधिवक्ता रामराज राम ने कांशीराम के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि कांशीराम ने दलित शोषित समाज संघर्ष समिति का गठन कर क्लास वन की सरकारी नौकरी छोड़कर देश में दलितों शोषितों को जागृत करने के लिए अभियान चलाया। बाबा साहब के उदेश्यों को ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार दलितों को राजनीति सशक्तिकरण किया।
वहीं वक्ताओं ने कहा कि आज के राजनीति परिवेश में कांशीराम की कमी बहुत खल रही है। जरूरत है उनके बताये मार्गो पर चलकर दलित राजनीति को प्रबल तरीके से सशक्त करने की। तभी उनके सपनों को साकार किया जा सकता है। इस मौके पर धर्मनाथ राम, कर्मवीर भारती, लक्ष्मण राम, रामलाल राम, शिवनाथ राम, रामलाल मांझी, मनोहर राम, शिवलाल राम, शिवजी राम सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा