बाढ़ राहत व जीआर राशि वितरण के लिए एसडीओ ने की समीक्षा
मशरक के 11 पंचायत में बाढ़ से परेशान ग्रामीणों को जीआर राशि नही मिलने के शिकायत पर मढौरा एसडीओ विनोद कुमार तिवारी ने गुरुवार को मशरक में पदाधिकारियों के साथ कि समीक्षा बैठक । मौके पर प्रखण्ड प्रमुख जितेन्द्र राय, मुखिया बहरौली अजीत कुमार सिंह , मुखिया प्रतिनिधि मशरक पूर्वी अमर सिंह सहित अन्य ने एसडीओ को ग्रामीणों को जीआर राशि अभी तक नही भेजे जाने की बात कही । एसडीओ मढौरा द्वारा सीओ ललित कुमार सिंह एवं बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा तथा सभी केंद्र के नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक कर राहत केंद्र , सामुदायिक किचेन से सम्बंधित व्यय विवरणी , वाउचर शीघ्र जमा कराने का निर्देश दिया गया । एसडीओ ने सम्बंधित पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सरकार द्वारा बाढ़ आपदा राहत एवं जीआर राशि भुगतान में लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी ।सही पीड़ित लाभुक की पहचान कर शीघ्र जीआर राशि का भुगतान सुनिश्चित करने एवं सभी केंद्र का व्यय विवरणी अभिश्र्व सहित समेकित करने का निर्देश दिया। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों एवं नोडल पदाधिकारियों से भी सकारात्मक सहयोग करने की बात कही ताकि सभी को समय से जीआर राशि उनके खाते में भेजा जा सके। मौके पर एसडीओ ने मशरक सीओ को कहा कि बाढ़ से टूटी सभी सड़को का विस्तृत विवरण उपलब्ध कराए ताकि सम्बंधित एजेंसी से उसका मरम्मतीकरण कराया जा सके।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा