मशरक(सारण) लोजपा नेता एवं पूर्व मुखिया ललन मांझी ने भाजपा एवं लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दलित हितैषी नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह एवं गंगा समग्र अभियान के प्रदेश संयोजक अजय यादव के उपस्थिति में अपने समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। मिलन कार्यक्रम में दलित नेता व अम्बेडरकर सेवा सदन के प्रखंड सचिव कृष्णा राम,मनोज राम भी अपने समर्थकों के साथ शामिल हुए।
इस अवसर पर भाजपा के मशरक दक्षिणी मंडल के अध्यक्ष जमादार यादव, भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष विवेकनाथ तिवारी, किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष विक्रमा सिंह, पप्पू सिंह सिग्रीवाल, महेश्वर सिंह, हरेश्वर सिंह, दुर्गेश गुप्ता, पप्पू सिंह,नंदन बाबा, राधेश शर्मा, कृष्णा राम, मनोज राम, पप्पू यादव ,पप्पू सिग्रीवाल सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे। मौके पर मिलन समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह ने कहा है कि पीएम द्वारा 294 करोड़ रुपये की मिली सौगात बढ़ते बिहार के लिए मील का पत्थर साबित होगी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी को इसके लिए बिहारवासियों की ओर से हार्दिक धन्यवाद और उनके प्रति आभार।श्री सिंह ने कहा कि बिहार के सम्यक विकास के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी ने पूर्व में आर्थिक पैकेज देकर सबका साथ-सबका विकास की नीति को स्पष्ट कर दिया था। इसके बाद कोरोना संकट काल में आर्थिक मदद और जनोपयोगी कार्यक्रमों को देकर बिहारवासियों के दिल में आपने गहरी छाप छोड़ी, पैठ बनाई है। अब राज्य के किसानों, पशु एवम मत्स्यपालकों से जुड़ी 294 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कर इससे जुड़े लोगों की आर्थिक उन्नति का द्वार खोला है ।
यह सौगात उन लोगों की आंख खोल देने वाला है जो पशुओं का चारा तक हजम कर जाते थे। भाजपा काम में विश्वास करती है, पीड़ित मानवता की सेवा में अग्रिम पंक्ति में रहती है। चाहे वह वैश्विक महामारी कोरोना का मामला हो अथवा बाढ़ या अन्य प्राकृतिक आपदा-विपदा का। केंद्र और राज्य सरकार की मदद से देवतुल्य भाजपा के कार्यकर्ताओं ने पूरी मुस्तैदी से राहत व वचाब कार्य कर पीड़ित-प्रभावितों तक प्रधानमंत्री श्री मोदी का संदेश पहुंचाया, उनका मन व दिल जीता।गंगा समग्र अभियान के प्रदेश संयोजक श्री अजय यादव ने कहा कि पीएम की बिहार की सेवा-यात्रा का यह अंतिम पड़ाव नहीं है, उदारमना पीएम श्री मोदी आने वाले दिनों में बहुत कुछ देंगे जिसमें पटना में गंगा नदी पर महात्मा गांधी सेतु के समानांतर पुल का शिलान्यास भी है। इस माह की 25 तारीख तक पांच चरणों में बिहार को बहुत कुछ मिलने वाला है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा