जदयू नेता के समर्थन में वीरेंद्र कुमार ओझा के समर्थकों द्वारा बाइक रैली निकाली गई
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। बनियापुर (सारण)। जदयू राज्य परिषद सदस्य सह बनियापुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी वीरेंद्र कुमार ओझा के समर्थकों द्वारा शनिवार को एनएच 331 स्थित कन्हौली संग्राम पेट्रोल पंप से बाइक रैली निकाल जदयू नेता के समर्थन में लोगों से जनसंपर्क स्थापित किया गया। इस दौरान युवकों की टोली ने अपने नेता के समर्थन में बनियापुर प्रखंड के सहाजितपुर, धवरी, सिसई, मानोपली सहित आधा दर्जन पंचायतो का भ्रमण कर ग्रामीण इलाकों में चौपाल का आयोजन कर सूबे की एनडीए सरकार द्वारा चलाई जा रही लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई।साथ ही आसन्न विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री का ताज पहनाने के लिये एनडीए के पक्ष में मतदान करने का अनुरोध किया गया। मौके पर उपस्थित जदयू नेता बीरेंद्र कुमार ओझा ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान नीतीश कुमार का विकास मॉडल लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है। बनियापुर विधानसभा क्षेत्र की जनता अभी से ही एनडीए के पक्ष में गोलबंद दिख रही है। इस दौरान जदयू नेता द्वारा उपस्थित लोगों के बीच मुख्यमंत्री के 15 वर्षो की कार्यकाल की उपलब्धियों एवं विकास कार्यो की भी बिंदुवार चर्चा की गई। जिसे लोगो द्वारा काफी पसंद किया गया। मौके पर बीडीसी सदस्य गोविंदा सिंह, पप्पू सिंह, कान्तु कुमार ठाकुर, पूर्व प्रमुख जब्बार हुसैन सहित सैकड़ों की संख्या में जदयू नेता के समर्थक और स्थानीय लोग उपस्थित थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा