बनियापुर के शिवनंदन वालदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धनाव में प्रयोग शाला भवन का हुआ उद्घाटन
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। प्रखंड के शिवनंदन वालदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धनाव में प्रयोग शाला भवन का उद्घाटन शुनिवार को हुआ। लगभग 15 लाख की लागत से बननेवाले प्रयोग शाला भवन का शिलान्यास वैदिक मंत्रोच्चार के बीच बनियापुर विधायक केदारनाथ सिंह ने किया.इस मौके पर उन्होंने कहा कि विद्यालय कोष से बननेवाले इस भवन के लिए मैंने विधानसभा के अंदर लंबी लड़ाई लड़ी है.उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में आधारभूत संरचनाओ के निर्माण के लिए मैं सतत प्रयत्नशील रहा हूं। ताकि गरीब बच्चे उच्च शिक्षा से वंचित न रह सकें। इस मौके पर युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार यादव, अखिलेश्वर मिश्रा उर्फ छटंकी बाबा, विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य रजनीकांत सिंह, घनश्याम यादव, राजीव कुमार, सहित विद्यालय के शिक्षक उपस्थित थें।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी