माधोपुर- खैरा सड़क के बन जाने से हजारों लोग होंगे लाभान्वित : सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल
अखिलेश्वर पाण्डेय। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।।
जलालपुर (सारण)। माधोपुर खैरा सड़क के बन जाने से दर्जनों गांव के हजारों लोगों को फायदा होगा। उक्त बातें महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने जलालपुर के माधोपुर चौक पर माधोपुर खैरा पथ का शिलान्यास करते हुए कहीं। 273 लाख रुपए की लागत से 1 साल में बनने वाली 7.9 किमी लम्बी सड़क चौड़ी और मजबूत बनेगी। इससे जलालपुर तथा आसपास के गांव के लोगों को छपरा जाने के लिए एक अतिरिक्त बाईपास भी मिल जाएगा। इस सड़क का निर्माण शिवकान ईस्टेट्स प्राईवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एनडीए की सरकार सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य के क्षेत्र मे बेहतर कार्य के लिए कृत संकल्प है। उन्होंने छपरा- मोहम्मदपुर पथ का उदाहरण देते हुए बताया कि 2014 के पहले इस सड़क पर चलना मुश्किल था। आज यह सड़क राज्य के बेहतरीन सड़कों में शामिल है। इसे अब 200 करोड़ रुपए की लागत से पुनः चौड़ीकरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य तथा देश की सुरक्षा के बारे में बेहतर कार्य किया है। केंद्र की सरकार ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 व 35a को समाप्त कर एक देश, एक संविधान तथा एक निशान को लागू किया है। आज हमारा तिरंगा देश के कोने कोने लहरा रहा है। आज अयोध्या में करोड़ों की लागत से भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। जो चीन अपनी ताकत के बल पर पहले भारत को धमकाता था। आज वह भारत से वार्ता करने के लिए तथा दोनों देशों की सेनाओं को अपने पूर्व की स्थितियों में लौटने के लिए बातचीत कर रहा है। यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व का प्रभाव है। उन्होंने बताया कि आज देश में गरीबों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई गई है। उज्जवला योजना हर घर बिजली योजना, स्वास्थ्य के क्षेत्र में आयुष्मान योजना जिससे करोड़ों परिवारों को लाभ पहुंचा है। केंद्र की विभिन्न योजनाओं के बारे में भी उपस्थित लोगों को जानकारी दी। कार्यक्रम में ललनदेव तिवारी, हेम नारायण सिंह ,राणा प्रताप सिंह उर्फ डब्ल्यू सिंह मुखिया राजेश मिश्रा, प्रोफेसर राजेश्वर कुमार, प्रमोद सिग्रीवाल अमरजीत सिंह, रामकुमार मिश्र उमेश तिवारी, मनोज तिवारी रामाशंकर मिश्र शांडिल्य ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन मनोज पांडेय ने किया। वहीं धन्यवाद ज्ञापन आचार्य मधुसूदन दूबे ने किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा