सारण प्रमंडल में विधानसभा सीटों पर एनडीए से टक्कर लेने हेतु महागठबंधन को नहीं मिल रहा पहलवान: पूर्व मंत्री गौतम सिंह
संजीव कुमार शर्मा। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मांझी (सारण)। मांझी विधान सभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सह प्रदेश के पूर्व मंत्री गौतम सिंह ने संवाददाताओं को अपने प्रधान कार्यालय गंजपर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के बाद बताया कि मांझी विधान सभा क्षेत्र से मुझे प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा चुनाव लड़ने हेतु छह माह पूर्व से ही हरी झंडी मिल चुकी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासन काल में मैं दो बार कैबिनेट मंत्री रह चुका हूं। उन्होंने यह भी कहा कि जनता के बीच जाकर मेरे विकास के एजेंडा बताने का कार्य मेरे कार्यकर्ता कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यहां की जनता को दिलों में बसाते हैं।एक प्रश्न के उत्तर में श्री सिंह ने कहा कि मांझी व एकमा विधानसभा सीटों पर एनडीए प्रत्याशियों से टक्कर लेने हेतु महागठबंधन को कोई पहलवान ढूंढे नहीं मिल रहे हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा