पानापुर में कोरोना के संदिग्ध मरीज मिलने से गांव में हड़कंप, जाँच के लिए भेजा गया छपरा सदर अस्पताल
पानापुर(सारण)। स्थानीय थाना क्षेत्र के रसौली गांव में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज होने की शक पर गांव में हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के अनुसार रसौली फुलवारी टोला निवासी श्यामदेव पड़ित महाराष्ट्र के नासिक में अपने परिवार के साथ रहते हैं। रविवार को श्यामदेव पड़ित अपने घर रसौली पत्नी और बेटे के साथ पहुंचे। जिन्हे देखकर लग रहा है कि श्यामदेव पड़ित कोरोना से ग्रसित है। इस बात की सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन तथा पीएचसी को दी। सूचना पाकर स्थानीय प्रशासन तथा पीएचसी से स्वास्थ्य कर्मी रसौली पहुंचे। जहां उन्होंने श्यामदेव पड़ित तथा पत्नी तथा बेटे को सदर अस्पताल छपरा जाकर कोरोना की जाँच कराने की सलाह दी। लेकिन जब उक्त व्यक्ति छपरा जाने को तैयार नहीं हुआ तो एक बार फिर सभी लोग घबरा गए।स्थानीय पीएचसी द्वारा सोमवार को अपने एम्बुलेंस से संदिग्ध को जाँच हेतु छपरा ले जाया गया। इससे पहले शिक्षक नेता जितेन्द्र कुमार सिंह ने काफी प्रयास कर स्वास्थ्य विभाग, प्रशासनिक तथा जनप्रतिनिधियों सबको सूचना दी। ताकि किसी भी गलत फहमी से बचा जा सके।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा