प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर मुस्लिम समाज ने किया चादरपोशी, मिठाई बांट कर दीर्घायु की मांगी दुआ
- भाजपा नेता हाफ़िज़ साहेब रज़ा ख़ान छपरवी के नेतृत्व में हुआ आयोजन
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में जहां भाजपा कार्यकर्ता सेवा सप्ताह के रूप में मना रहे हैं वहीं छपरा के साहेबगंज हज़रत बेलाल नगर खनुआ पर भाजपा नेता सह भावी प्रत्याशी मांझी विधानसभा हाफ़िज़ साहेब रज़ा ख़ान छपरवी के नेतृत्व में बच्चों के बीच मिठाइयां व बिस्किट वितरण किया गया,वहीं श्री छपरवी ने मुस्लिम समाज के बुद्धिजीवियों के साथ शहर के प्रसिद्ध हज़रत सय्यद शेर अली शाह उर्फ कुँवारे पीर बाबा रहमतुल्लाह अलैह के मज़ार पर चादरपोशी करते हुए प्रधानमंत्री की लंबी आयु की दुआ मांगी,छपरवी ने बताया कि आज़ादी के बाद पहला ऐसा प्रधानमंत्री देश को मिला है जो खुले मंच से सबका साथ सबका विकास की बात करतें हैं और लोकसभा के सेंट्रल हॉल में मुस्लिम समुदाय के विकास पर ज़ोर देने हेतु गंभीरता पूर्वक वक्तव्य दिया है यही वजह है कि तमाम मुस्लिम देशों के साथ भारत का संबध बेहद मधुर है।श्री छपरवी ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की नज़र हर छोटे से छोटे लोगों पर रहती है यहां तक कि मुझे जन्मदिन पर विशेष तौर पर बधाई पत्र तक जारी किया है,देश का मुसलमान नरेंद्र मोदी जी के कार्यो से प्रसन्न है।इस अवसर पर शहादत राइन,परवेज़ ख़ान,रिंकू अंसारी,तशफ़्फ़ी हुसैन अध्यक्ष एपीजे अब्दुल कलाम अमन सेना,महफूज़ ख़ान भाजपा नेता, चन्दू खान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा महामंत्री,सूफी ग़ुलाम सरवर,मोहम्मद सगीर,इम्तेयाज़ अंसारी,रज़ा इक़बाल,हाफ़िज़ आफ़ताब क़ादरी अध्यक्ष सारण इमाम काउंसिल,इरफान रज़ा क़ादरी,मुफ़्ती शमीम अहमद उलेमा काउंसिल,अनवर ख़ान,शाहिद रज़ा ख़ान आदि उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा