सारण में दो जगहों पर महिला समेत दो की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
छपरा(सारण)। जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में एक महिला समेत दो लोगों की हत्या कर दिए जाने की प्राथमिकी गुरुवार को दर्ज कराई गयी और पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया तथा परिजनों को सौंप दिया और इसकी जांच में जुट गई है। जिले के सहाजितपुर थाना क्षेत्र के वहीयारा चंवर से एक व्यक्ति का शव गुरुवार को बरामद किया गया। जिसका हाथ पैर बंधा हुआ था और उसकी हत्या कर चंवर में फेंके जाने की आशंका है। वह धावरी भवानी टोला गांव निवासी शिव शंकर त्रिपाठी के 52 वर्षीय पुत्र चंद्र मणि त्रिपाठी बताया गया है। हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। परिजनों का कहना है कि चंद्र मणि त्रिपाठी की हाथ पैर बांधकर गहरे पानी में डूबा दिया गया, जिससे मौत हो गयी। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया तथा परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल इस मामले में सहजितपुर थाने में मृतक के परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। दूसरी घटना भेल्दी थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव की है। रामवृक्ष साह की पत्नी 23 वर्षीय रिमझिम देवी की गले में रस्सी का फंदा लगाकर तथा गला घोंटकर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया तथा परिजनों को सौंप दी है। इस मामले में मृतका के मायके वालों के द्वारा भेल्दी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, जिसमें उसके ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या करने के आरोप लगाए गए हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। समाचार लिखे जाने तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की कोई सूचना नहीं है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा