सारण जिले भर में धूमधाम से मनाई गई विश्वकर्मा जयंती
- विभिन्न स्थानों पर वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच हवन-पूजन के बाद प्रसाद का हुआ वितरण
के. के. सिंह सेंगर। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। सारण जिले भर में आदि देव शिल्पकार व हस्त शिल्पियों व कामगारों के इष्ट देवता भगवान विश्वकर्मा की जयंती गुरुवार को पारंपरिक श्रद्धा, आस्था व उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर छपरा शहर के विभिन्न मोहल्ले के बाजारों के अलावा एकमा, सोनपुर, रिविलगंज, दिघवारा नगर पंचायत बाजार सहित रसूलपुर, लहलादपुर व मांझी, कोपा, जलालपुर, बनियापुर, दाउदपुर, मढौरा, तरैया, मशरक, इसुआपुर, पानापुर, भेल्दी, परसा, दरियापुर, नयागांव, शीतलपुर, गरखा, डोरीगंज, नगरा, खैरा, ताजपुर, महम्मदपुर, नचाप, भजौना, मुबारकपुर, गोबरही, बरेजा, मदनसाठ, घोरहट और आसपास के इलाकों में संचालित सभी लघु व कुटीर उद्योगों, सभी बिजली सब स्टेशनों पीएचसी व सीएचसी, अस्पताल के अलावा छपरा जं. सोनपुर, दिघवारा, एकमा, मांझी आदि रेलवे स्टेशनों, मोटर-पार्ट्स की दुकानों, गैराजों, आटा चक्की, साईकिल दुकानों, टेलिफोन एक्सचेंज आदि में भी विश्वकर्मा पूजा धूमधाम के साथ मनाया गया। वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच हवन-पूजन का अनुष्ठान पूरा कराया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने अपने देवता का श्रद्धापूर्वक पूजन किया। पूजन के बाद प्रसाद वितरण किया। उधर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग व दूरभाष केंद्र के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी भगवान विश्वकर्मा को श्रद्धापूर्वक नमन किया। इस अवसर पर कुछ स्थानों पर भजन-कीर्तन व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए। उधर बनियापुर (सारण) संवाददाता के अनुसार गुरुवार को प्रखण्ड के प्रायः सभी इलाकों में धूमधाम से विश्वकर्मा पूजा आयोजित हुई। अहले सुबह से ही लोग अपने वाहनों की साफ-सफाई में जुटे रहे। इस दौरान प्रखण्ड मुख्यालय से सटे सतुआ गांव में पूर्व मुखिया सह मुखिया प्रतिनिधि सुरेश साह के नेतृत्व में पार्वती राइस मिल में विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर भव्य आयोजन किया गया। जहां सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोगों ने देव शिल्पी विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना में भाग लिए। इधर बनियापुर के कोल्लूआ स्थित पावर सब स्टेशन में लाइनमैन अरुण कुमार की देखरेख साज-सजावट के साथ पूजा-पाठ का आयोजन किया गया। जहां ग्रिड में कार्यरत सभी कर्मी मौजूद रहे। वहीं यांत्रिकी और कल-कारखानों में प्रगति की कामना के साथ लोगों ने भगवान विश्वकर्मा के चित्र के समक्ष नतमस्तक होकर अपने-अपने उद्योगों में उत्तरोत्तर विकास के लिए प्रार्थना किया। कई जगहों पर युवाओं की टोली ने डीजे की धुन जमकर ठुमके भी लगाए। इस मौके पर रजनीश यादव, अरुण कुमार साह, अवधेश कुमार, राजन कुमार, शम्भूनाथ पांडेय सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा