कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
दाउदपुर/मांझी (सारण)। मांझी स्थित चौबाह स्थान बाजार पर प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष उमाशंकर ओझा के नेतृत्व में केक काटकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस को बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया गया। श्री ओझा ने केक काटने के बाद बेरोजगार युवकों को संबोधित करते हुये कहा कि आज के वर्तमान समय में प्रदेश समेत पूरे देश मे युवा बेरोजगारों की लंबी कतार लगी है। पढ़े लिखे युवा अपने आप को ढंगा सा महसूस कर रहे है।रोजगार के लिए दर-दर भटक ठोकर खा रहे है।वही बेरोजगार युवकों ने बिहार एवं केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी की। युवाओं ने कहा कि वर्तमान केन्द्र व राज्य सरकार निकम्मी है। देश हित में सरकार का बदलना जरूरी है। दर्जनों बेरोजगार युवक इस तरह का स्लोगन लिखा बैनर लिए हुए थे। श्री ओझा ने कहा कि बेरोजगारों को रोजगार दो नहीं तो सिंहासन खाली करो। हम किसी से भीख नहीं मांगते हम अपना अधिकार मांग रहे हैं।भर्ती निकले तो परीक्षा नहीं, परीक्षा हो तो रिजल्ट नहीं, रिजल्ट हो तो ज्वाइनिंग नहीं, आखिर क्यों। युवाओं के भविष्य के साथ जो खिलवाड़ किया जा रहा है वह बन्द होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए पंचायत व प्रखंड स्तर पर बेरोजगार युवाओं की कमेटी होनी चाहिए। मौके पर शमशेर अली, कन्हैया चौधरी, रत्नेश चौधरी, शशिकांत शर्मा, सुरेंद्र साह, मुराद आलम ,मुकेश ठाकुर, सोनू गुप्ता, सुमन झा, अमित पांडेय, लक्ष्मण शर्मा आदि दर्जनों लोग मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा