चांदपुरा में दलितों पर हुए अत्याचार को लेकर अंबेडकर रविदास संघ की टीम ने लिया जायजा, कार्रवाई का किया मांग
- अंबेडकर रविदास संघ सीएम से मिलकर चांदपुरा के दलितों पर हुए अत्याचार का न्यायिक जांच कराने करेंगे मांग
छपरा(सारण)। जिले के परसा थाना क्षेत्र के चांदपुरा गांव के दलित बस्ती में जातिवादियों द्वारा गोलबंद होकर हमला कर उत्पात मचाते हुए दर्जनों घर उजाड़ने एवं आग लगाने, महिलाओं के साथ छेड़खानी, बच्चों एवं बुजूर्गो के मारपीटकर आधा दर्जन लोगों के घरों से करीब चार लाख नकद, जेवर, लैपटॉप, मोबाईल समेत अन्य समानों को लूट को लेकर अंबेडकर रविदास महासंघ का जिलास्तरीय प्रतिनिधि मंडल श्रीभगवान राम के नेतृत्व में गांव का दौरा कर जायजा लिया। दलित बस्ती के सभी पीड़ित लोगों से घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की। साथ हीं उन्हें हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल के नेताओं ने कहा कि इस घटनों को लेकर पुलिस अधीक्षक से निष्पक्ष जांच कराने की मांग की जाएगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से घटना की न्यायिक जांच कराने की मांग किया जाएगा। कहा कि घटना को अंजाम देने वाले जातिवादी लोगों का कुछ निर्वाचित सफेदपोश संरक्षण दे रहे है, ऐसा करने वाले का भी चेहरा बेनकाब किया जाएगा। दलित चिंतक नेताओं ने कहा कि परसा पुलिस पर सफेदपोश जातिवादी नेताओं द्वारा दबाव दिया जा रहा है कि हमलावरों पर कार्रवाई नहीं करें। साथ हीं वे लोगो के दबाव में दलितों पर अत्याचार करने के बाद झुठा एवं मनगढ़ंत मुकदमा दलितों पर ही दर्ज किया है। जो एक सोची-समझी राजनीति है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से झुठे मुकदमें शामिल किये गये दलित समुदाय के लोगों का केस से नाम हटाने की मांग किया है। कहा कि अगर पुलिस प्रशासन जातिवादी लोगों पर कार्रवाई नहीं करती है तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। जिसकी पूर्ण जवाबदेही जिला प्रशासन की होगी। इस मौके टीम में अधिवक्ता रामराज राम, अजय कुमार, लक्ष्मण राम, अमर नाथ राम, विवेक कुमार दास अमर, जमदार राम, तारकेश्वर राम, नंदकिशोर राम, प्यारचंद महतो, विनोद राम, सुनिल कुमार निराला, रामाशंकर राम, सुकेश कुमार राम, प्रदीप कुमार, बब्लू रावत, विक्रमा बौद्ध, मुन्ना कुमार राम, सुभाष कुमार दर्जनों लोग शामिल थे।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव