तुलसी में 200 तरह की बीमारियों से बचाव हेतु औषधीय गुण मौजूद : डॉ. यादव
- कोरोना महामारी से बचाव हेतु जागरूकता शिविर आयोजित
के के सिंह सेंगर की रिर्पोट। राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। वैश्विक कोरोना महामारी से बचाव हेतु अंतरराष्ट्रीय आईएमसी आयुर्वेद संस्थान की ओर से एक जागरूकता शिविर रविवार को एकमा नगर पंचायत बाजार के दुर्गा स्थान के समीप स्थित न्यूज लाईफ क्लिनिक के सभागार में आयोजित हुई। शिविर के आयोजक समाजसेवी डॉ. सत्यदेव प्रसाद यादव ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव हेतु हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता का मजबूत होना जरुरी है। इससे बचाव के लिए हमारे घर-आंगन में पारंपरिक रुप से तुलसी का पौधा उपलब्ध है। तुलसी में लगभग 200 तरह की बीमारियों से बचाव हेतु औषधीय गुण मौजूद है। डॉ. यादव ने कहा कि अगर तुलसी के पौधे, पत्तियों अथवा जड़ों आदि की अऔषधि तैयार करने में परेशानी होती है, तो आईएमसी कंपनी का उत्पादन श्री तुलसी बाजार में किफायती दामों पर उपलब्ध है। जिसके सेवन से लगभग 200 बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है। साथ ही इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता है। अंतरराष्ट्रीय आयुर्वेदिक उत्पादक कंपनी आईएमसी के प्रांतीय चेयरमैन दीपक कुमार ने आदि काल से आयुर्वेद के हमारे स्वास्थ्य व संस्कृति की उपहार बताते हुए श्री तुलसी, श्री हल्दी, एलोवेरा आदि उत्कृष्ट आयुर्वेदिक उत्पादनों के औषधीय गुणों की विस्तृत जानकारी देते हुए इससे स्वास्थ्य लाभ लेने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन दीप प्रकाश कुशवाहा ने किया। इस अवसर पर डॉ. केडी यादव, डॉ. आरके यादव, डॉ. पंचम तिवारी, डॉ. राजीव कुमार, डॉ. एसएन मिश्रा, डॉ. योगेंद्र महतो, डॉ. कन्हैया कुमार, डॉ. अजय साह, डॉ. अमित कुमार महतो, डॉ. संतोष कुमार यादव, प्रो. अजीत कुमार सिंह, प्रो. त्रिलोकी नाथ उपाध्याय, वीरेंद्र कुमार यादव, दीप प्रकाश कुशवाहा, सुभाष पंडित, तरुण कुमार, शैलेश कुमार, सुधीर कुमार सिंह, अमरनाथ पंडित, दिनेश यादव, हरेंद्र पंडित, पत्रकार रामेश्वर गोप, देवेंद्र सिंह, संजय पांडेय, केके सेंगर, देवकुमार शर्मा, विजय कुमार सिंह आदि ने भी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने व कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव से संबंधित जानकारी दी।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी