राजद ने प्रखंड स्तरीय कमिटी का किया विस्तार, अधिकांश पदों पर युवाओं को मिली जिम्मेदारी
- बिहार में युवाओं की तेज रफ्तार तेजश्वी की होगी सरकार -सुनील राय
अमनौर(सारण)। राजद को धारदार बनाने को लेकर जिलाध्यक्ष सुुुुनीीी राय ने प्रखंड स्तरीय कमिटी का किया विस्तार ।प्रखंड के मेधा पब्लिक स्कूल परिसर में रविवार को पार्टी के एक कार्यक्रम आयोजित कर अधिक से अधिक युवाओ को पार्टी के प्रखंड स्तरीय कमान सौपा गया। कार्यक्रम कीअध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष बिकाश कुमार ने किया। कार्यक्रम में युवाओ ने अपने चाहते नेता राजद के जिला अध्यक्ष सुनील राय को फूल माला अंगवस्त्र प्रदान कर भव्य स्वागत किया। राजद के चयनित युवा को राजद के गमझा देकर प्रमाण पत्र वितरण किया। उन्होंने कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि बिहार में तेज रफ्तार के युवा तेजश्वी की सरकार बनेगी। डबल इंजन की सरकार ने बिहार के युवाओ को बेरोजगार, असहाय बना डाला, जो रोजगार के लिए दर दर भटक रहे है। उन्होंने सबको आज से ही चुनाव की तैयारी में लग जाने का निर्देश दिया। कहा लालू यादव गरीबो असहाय आगरा पिछड़ा लोगो के आवाज थे। उन्होंने गरीबी देखी थी इस लिए गरीबो की बात करते थे। युवा तेज रफ्तार की तेजश्वी की सरकार होगी तो निश्चित रूप से बिहार में युवाओ के लिए रोजगार, शिक्षा, सड़क, बिजली, किसानों के ऋण माफ् होंगे। पूर्व मुखिया व राजद के जिला महासचिव विजय कुमार विद्यार्थी ने कहा कि नीतीश के शासनकाल में बिहार के लोग लूट अपराध बेरोजगारी से त्रस्त है। गरीबो को कोई पूछने वाला नही रहा, लोगो को गरीबो की मसीहा लालू के याद कर अब अपने आप से पश्चताप कर रहे है। लालू के लाल आएंगे गरीबी मिटायेंगे। इस दौरान उप प्रमुख बिबेकनन्द राय बिक्की,गुड्डू तिवारी,अक्षय कुमार,राजद के युवा अध्यक्ष बिजय कुमार महतो,पप्पू राय, समेत सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे। इनको पार्टी के विभिन्न पदों का राजद के कमान सौपा गया। मीडिया प्रभारी के रूप में रणधीर कुमार, प्रखंड महासचिव , नीतीश कुमार शर्मा, प्रखंड उपाध्यक्ष पंकज राय विनोद कुमार राय, जितेंद्र कुमार, प्रखंड कोषाध्यक्ष राजू कुमार महतो ,प्रखंड सचिव संदीप कुमार, संजू कुमारी, गोलू कुमार, कुदरूत मियां, रजनी कुमारी, गुड्डू कुमार,पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र राम अमनौर हरनारायण,सुनील राम धर्मपुर जाफर, जितेंद्र कुमार राय अमनौर कल्याण, दरोगा राय बसंतपुर ,प्रमोद कुमार राम मनोहरपुर झकरी ,रामाशीष राम धरारा खुर्द ,सुनील कुमार राम अपहर ,विजय कुमार राम ढोलाही कैथल, नसीम परवेज शेखपुरा, सुमित कुमार कोरेया, भवानी महतो कटरा, मेराज हुसैन रसूलपुर, रविंद्र राय हुसेपुर ,कविता देवी मदारपुर,नागेंद्र महतो तरवार,विजय उपाध्याय रेपुरा, नगेंद्र शर्मा पैगा मित्रसेन, अजय सिंह परसा को बनाया गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा