दो घरों से चोरों ने 38 हजार रुपये नगद व आभूषण उड़ाए,घर के सदस्यों को कमरें में बन्धक बनाया
- लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से लोगों में आक्रोश,एसपी से शिकायत
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गड़खा (सारण)। गड़खा थाना परिसर से महज एक किमी दूर पर बसन्त रोड में दो घरों चोरों ने चोरी कर कर पुलिस को खुली चुनौती दी है।इससे पहले भी चोरों ने बीबीपुर में दो घरों में चोरी की थी। मीठेपुर पंचायत में लगातार चोरी की घटनाओं से लोगों में पुलिस के प्रति नाराजगी व आक्रोश बढ़ती जा रही है। बीती रात चोरों ने रसूलपुर में दो घरों में आभूषण 38 हजार रुपये नगद की चोरी कर ली।चोरी दौरान घर के सदस्यों को एक कमरे में बंधक भी बना दिया था। इस संबंध में गृहस्वामी गणेश साह ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करने को आवेदन देकर कहा कि रात में खाना खाकर घर के सभी सदस्य सो गए।सोमवार सुबह घर के सभी सदस्यों की हल्ला आवाज सुनकर अंदर जाकर देखा तो घर के सभी परिवार के लोग जिस कमरे में सोए थे बाहर से दरवाजा बंद था। एवं बगल के कमरे से बक्सा, अटैची सभी गायब थे। घर के पीछे के दरवाजे का ताला टूटा था। एवं सभी समान खेत में बिखरा पड़ा था।8 थान सोना का गहना दो थान चांदी आभूषण एवं 30 हजार नगद बक्सा से गायब था। वही रसूलपुर में ही विपिन कुमार सिंह के घर से भी चोरी की गई थी।एक सिकड़ी,पायल समेत दो थान आभूषण और आठ हजार नगद की चोरी हुई थी।बिपिन के घर मे चोर छत के सहारे घर में घुसे थे।नीचे पुर पंचायत में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं को देखते हुए मुखिया पति अक्षय कुमार सिंह ने सारण एसपी से बात कर समस्याओं की जानकारी दी।ग्रामीणों का आरोप था कि घटना की सूचना देने के 4 घण्टे बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुँची।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा