मांझी के बरवां में बॉलीबाल मैच का हुआ आयोजन
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
दाउदपुर/मांझी (सारण)। मांझी प्रखंड क्षेत्र के बरवां गांव स्थित सुखारीनाथ मंदिर परिसर में बॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पहले राउंड में सरयूपार, मदनसाठ, बगोइयां, मांझी, पिलूई, हंसराजपुर, माने कबीरपार कुल 8 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबला मदनसाठ और सरयूपार गांव की टीम के बीच खेला गया। जिसमें मदनसाठ की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सरयूपार की टीम को पराजित कर विजेता बनी। प्रतियोगिता का उद्घाटन स्थानीय पूर्व मुखिया सह पूर्व विधानसभा प्रत्याशी जितेंद्र सिंह ने किया। मुख्य अतिथि भाजपा नेता राणा प्रताप सिंह उर्फ डब्ल्यू सिंह ने विजेता और उपविजेता टीम के कैप्टन को ट्रॉफी प्रदान कर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। दिलीप सिंह द्वारा सभी खिलाड़ियों को एक-एक एलईडी बल्ब दिया गया। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि सुभाष ठाकुर, बबलू सिंह, रंजीत सिंह, पवन सिंह, छोटू सिंह, बिट्टू, विकास कुमार आदि मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा