राशन कार्ड लाभार्थियों की सूची देखने को उमड़ी लोगों की भीड़
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
पानापुर (सारण)। तरैया थाना क्षेत्र के पोखरेड़ा बाजार स्थित होटल में राशन कार्ड के आवेदन मिलने के बाद लोगो के मन मे उत्पन्न शंकाओं को दूर करने के उद्देश्य से प्रखंड कार्यालय द्वारा राशन कार्ड लाभार्थियों की सूची रविवार को सार्वजनिक कर दी गयी। सूची चस्पा किये जाने की खबर मिलते ही सोमवार को प्रखंड कार्यालय पर सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। बीडीओ मो. सज्जाद ने बताया कि प्रखंड के ग्यारहों पंचायत के 1598 लाभार्थियों की सूची सूचना पट्ट पर प्रकाशित कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि रद्द आवेदनों की सूची तीन चार दिनों के अंदर सार्वजनिक कर दी जाएगी। इस बीच जिला पार्षद प्रतिनिधि अभिषेक रंजन सिंह के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों ने बीडीओ से मुलाकात कर विभिन्न जनसमस्याओं पर चर्चा की एवं इसके त्वरित निष्पादन करने की मांग की। राशन कार्ड के मामले पर अविलंब संज्ञान लेते हुए बीडीओ मो. सज्जाद ने आई टी सहायक उपेंद्र कुमार एवं कार्यपालक सहायक निर्भय कुमार की प्रतिनियुक्ति कर राशन कार्ड सहित अन्य सेवाओ के आवेदन लेने का आदेश दिया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा