तरैया में हुआ निबंध प्रतियोगिता का आयोजन छात्रों ने लिया बढ़चढ़ कर हिसा
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। प्रखंड के एन वाई वी पुतुल कुमारी के द्वारा हिंदी पखवाड़े के तहत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। फरीदपुरा गांव के छात्रों ने निबंध प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और हिंदी में एक से बढ़कर एक रोचक कविता और कहानियां अपनी भाषा में लिख डाली।वही नेहरू युवा केन्द्र छपरा के प्रखंड एन वाई वी पुतुल ने छात्रों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आजकल के युवा अपनी मात्रिभाषा हिंदी को छोड़कर अंग्रेजी पढ़ने में ही विशेष ध्यान देते और बच्चे के मातापिता भी अपने बच्चे को अंग्रेजी मीडियम स्कूल में पढ़ाना पसंद करते हैं जब कि हमारी मत्रिभाषा हिंदी को सीखने के लिए विदेश से भी लोग आते हैं और हिंदी सिख कर अपने देश में जाकर हिंदी बोलना पसंद करते हैं। हम सभी युवा को भी उनसे पेरणा लेना चाहिए कि मेरे देश से हिंदी सीखकर लोग विदेश में जा कर बोलते है और हम अपनी हिंदी मात्रिभाषा को छोड़कर अंग्रेजी पर ध्यान देते हैं।जब कि विदेश में जाकर हमारे देश के महान पुरुष स्वामी विवेकानंद जी ने संयुक्त राष्ट्र संघ अपना पहला भाषण हिंदी में ही दिए थे उस इतिहास को कभी भुलाया नही जा सकता। आजकल की युवा पीढ़ी को अब सोचते कि जरूरत आ पड़ी हैं क्योंकि हम हिंदी में भी पढ़ लिखकर अपने मातापिता गांव समाज और देश दुनिया मे भी अपने नाम रौशन कर सकते हैं। मौके पर निधि कुमारी, सपना कुमारी, मुस्कान कुमारी, छोटी कुमारी, दुगेश कुमार, रंजन कुमार, मुन्ना कुमार समेत दर्जनों छात्र- छात्रा मौजूद थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा