सबको सार्वजनिक रूप से ईमानदार जरूर होनी चाहिए, जिससे समाज कल्याण हो: बीरेन्द्र नारायण यादव
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
अमनौर (सारण)। एम.भी.आर.डी. संध्या महाविद्यालय अमनौर परिसर मे बने मुख्यमंत्री विकास योजना अंतर्गत नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया गया। मंगलवार की संध्या बिहार विधान परिषद् बीरेन्द्र नारायण यादव ने पहले नारियल फोड़कर पूजा अर्चना किया। इसके पश्चात फीता काटकर भवन का लोकार्पण किया। नव निर्मित भवन की गुणवत्ता को देख काफी खुश थे। उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करने के दौरान उन्होंने कबीर के प्रसङ्ग को रखते हुए कहा कि जीवन छनिक है, कोई यहा जीने नही आया है हम रहे या न रहे संस्था रहेगी, उन्होंने कहा कि मनुष्य को सार्बजनिक रूप में ईमानदार होना चाहिए, हम गांधी जी नही हो सकते पर उनके पद चिन्हों पर अवश्य चल सकते है। हम कोई कार्य ईमानदारी से करेंगे तो आनेवाली पीढ़ी भी ईमानदार होगा। उन्होंने सभी शिक्षकेतर कर्मियों को ईमानदारी से अपने कर्तब्यों का पालन करने की नशीहत दिया। महाविधालय के विकास के लिए हर प्रकार से सहयोग का आश्वासन दिया। वित्त रहित शिक्षककर्मियो के सम्बंध में कुछ नही कहा, जिससे कई शिक्षक मयूश दिखे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मुखिया सह राजद के महासचिव बिजय कुमार विद्यार्थी ने किया, जबकि मंच संचालन प्रो शांति भूषण ने किया। अतिथीयों के स्वागत भाषण प्रो देव कुमार सिंह व धन्यवाद ज्ञापन पूर्व प्राचार्य श्यामा प्रसाद तिवारी ने किया। संबोधन करने वालो में, भाजपा नेता कामेश्वर ओझा, के के सिंग, प्राचार्या मीरा कुमारी, प्रभारी प्राचार्य सुबोध कुमार सिंह शामिल थे। इस दौरन प्रियरंजन सिंह युवराज, ब्रज किशोर तिवारी, राणा प्रताप सिंह, देव कुमार सिंह, अखिलेश तिवारी, अश्विनी तिवारी, कुमार रविरंजन, चंद्रमोहन सिंह, जयशंकर तिवारी, वरुण तिवारी, धीरेन्द्र तिवारी, लोहा सिंह, खुर्शीद आलम, समेत दर्जनों शिक्षक अभी अभिभावक उपस्थित थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा