मुसलाधार बारिश से शहर से लेकर कस्बे व गांव हुए जलमग्न
- सारण समाहरणालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, सदर अस्पताल, राजेन्द्र कॉलेज आदि परिसरों में हुए जलभराव
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा/मशरक (सारण)। बेमौसम हो रही बरसात के चलते छपरा शहर मुख्यालय से लेकर प्रखंड और गांव मोहल्लों में जलभराव होने से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। शहर मुख्यालय के जिला समाहरणालय, राजेंद्र कॉलेज परिसर, विश्वविद्यालय परिसर, सदर अस्पताल परिसर, व्यवहार न्यायालय परिसर, पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर, जिलाधिकारी कार्यालय परिसरों आदि के अलावा विभिन्न गली-मोहल्लों में जलभराव होने से आम नागरिकों को परेशानी हो रही है। लोगों को आवश्यक सामानों की खरीदारी के लिए बाजार में आने-जाने में भी विशेष परेशानी हो रही है।

गुरुवार को दिनभर रुक-रुक कर बारिश होती रही। इसको लेकर मांझी प्रखंड मुख्यालय, दाउदपुर बाजार, ताजपुर बाजार, दिघवारा, सोनपुर, रिविलगंज व एकमा नगर पंचायत बाजार सहित जिले भर में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

उधर हमारे मशरख संवाददाता के अनुसार मशरक मुख्यालय के फीडर रोड समेत अधिकांश बाजारों में बीती रात मुसलाधार बारिश के कारण सभी दुकानें जलमग्न हो गई है। जिससे सभी दुकानदारों को आर्थिक क्षति हुई है। गोला रोड के मुख्य नाला कचड़े से भर जाने के कारण पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। लोगों का कहना है कि जब से नाला बना है तब से इसकी एक बार भी सफाई नहीं हुई है। नाला तो बना मगर इसकी निकासी के लिए समस्या बन गई और मात्र तीन माह में ही नाला भर गया। घोघाड़ी नदी से जुड़ी एक नाला भी पुरी तरह नष्ट हो चुका है। सरकार द्वारा गली नली के लिए हरेक वार्ड को लाखो रूपये दिए गए लेकिन अभी तक न इसकी मरम्मत की जा रही है और न ही इसकी सफाई किया जा रहा है। जिसके कारण मुख्यालय बाजार, जिला पार्षद की दुकानें तथा गोला बाजार की दुकानों मे पानी लग गई है। वहीं कुशवाहा मार्केट के सामने तो सालों भर पानी लगा रहता है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन