पोषण जागरूकता रथ को सीडीपीओ ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
दाउदपुर/मांझी (सारण)। बाल विकास परियोजना कार्यालय मांझी में सीडीपीओ कुमारी देवमनी ने पोषण परामर्श जागरूकता के लिए प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पोषण वाहन के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में आइसीडीएस की विभिन्न योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा। इस रथ से गांव-गांव जाकर ऑडियो के माध्यम से पोषण के प्रति लोगो को जागरूक किया जाएगा।जिससे आंगनबाडी योजनाओं में ग्रामीणों की रूचि बढ़ाने के लिए रथ के माध्यम से जानकारी दी जाएगी।
सीडीपीओ ने कहा कि बाल विकास परियोजना के द्वारा सितंबर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। इस माह में कई तरह की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत अभिभावकों के साथ-साथ बच्चों को भी कई तरह की जानकारी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि देश में सितंबर में पोषण माह मनाया जा रहा है। इसमें कुपोषण के खिलाफ जंग के लिए लोगों में जागरुकता फैलाने के लिए इस पोषण रथ को रवाना किया गया है। देश के बच्चों, महिलाओं, गर्भवती तथा धात्री माताओं एवं किशोरियों में कुपोषण और एनीमिया को दूर करना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है।
इसमें पोषण वाटिका का निर्माण तथा अपने खानपान में पोषणयुक्त खाद्य पदार्थों को शामिल करने की जानकारी दी जा रही है।
इस मौके पर महिला पर्यवेक्षिका रीता कुमारी, सरिता कुमारी, रोमा कुमार, सचिन कुमार, हरेन्द्र कुमार समेत अन्य कर्मी शामिल थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी