कोरोना वैरियर्स की बदौलत ही रिकवरी रेट में हुई वृद्धि: डॉ. राहुल राज
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। रिविलगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में रिविलगंज प्रखंड प्रमुख सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ. राहुल राज ने कोरोना वैरियर्स स्वास्थ्य कर्मियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान अपने संबोधन भाजपा नेता डॉ राहुल राज ने कहा कि लगभग 6 महीनों से कोरोना महामारी के बीच अपनी जान जोखिम में डाल कर लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए मेडिकल स्टाफ एवं डॉक्टर गण दिन-रात अपनी ड्यूटी करके यह साबित कर दिया है कि कहीं ना कहीं धरती पर दूसरे भगवान हमारे डॉक्टर ही होते हैं।
उन्होंने कहा कि एक तरफ पूरा देश मेडिकल स्टाफ के हौसले को अफजाई करने के लिए प्रधानमंत्री के आह्वान पर कहीं थाली बजाकर, तो कहीं दीप जलाकर उनका सम्मान किया। वहीं भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता भी दिन-रात सड़कों पर लोगों की सेवा में लगे रहे। आज उसी क्रम में रिविलगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मेडिकल स्टाफ को सम्मानित किया गया।
इस दौरान भाजपा नेता ने मौजूद लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क लगाने की अपील की।
इस अवसर पर पर जिला पार्षद लियाकत अली, पूर्व मुखिया परमात्मा सिंह, पत्रकार बसंत कुमार सिंह, मनजीत नारायण सिंह, टुना सिंह, डॉ. विवेक कुमार, डॉ. कविता, डॉ. एसएस पांडेय, बीएचएम अरुण कुमार, एकाउंटेंट अमित कुमार, रिंकी कुमारी, हरीमोहन सिंह, उप मुखिया अमित कुमार सिंह, अमन कुमार, बब्लु राय, प्रभारी डॉ. रिया श्रीवास्तव, अरुण मिश्रा, जिला पार्षद लियाकत अली, राधा देवी, विवेक, अरुण, स्वास्थ्य प्रबंधक, उप मुखिया अमित कुमार सिंह, मोर्चा उपाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह, रिविलगंज मंडल अध्यक्ष अनुरंजन प्रसाद आदि स्वास्थ्य कर्मी सहित अन्य लोग मौजूद थे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन