चोरों ने दो दुकानों से लाखों के सामान पार किया
- चोरी के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
- सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुटी पुलिस
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
पानापुर (सारण)। बारिश का लाभ उठाते हुए अज्ञात चोरों ने बुधवार की रात थाना क्षेत्र के सतजोड़ा बाजार स्थित दो दुकानों से नकदी सहित लाखों रुपये रुपये के सामान की चोरी कर ली। बताया जाता है कि अज्ञात चोरों ने दुबौली निवासी लालबाबू गिरी के किराना दुकान की खिड़की तोड़कर कीमती खाद्य सामानो की चोरी कर ली। वहीं करचोलिया गांव निवासी राजू कुमार पंडित के कुमार कम्युनिकेशन नामक मोबाइल दुकान का ताला तोड़ कर पांच हजार नकदी के अलावा 120 छोटा मोबाइल, 5 एंड्रायड मोबाइल, एक लैपटॉप सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली। चोरों ने बगल में स्थित चकिया गांव निवासी राजू चौरसिया की दवा दुकान में भी चोरी का प्रयास किया। लेकिन वे दुकान का आखिरी ताला तोड़ने में असफल रहे। दुकानदारों को इस चोरी का पता गुरुवार की सुबह हुई। जब वे अपनी-अपनी दुकान खोलने पहुंचे। टूटी खिड़की एवं ताले देखकर उनके होश उड़ गये। चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही बाजार के दुकानदार आक्रोशित हो गये एवं बांस बल्ला घेरकर लखनपुर बंगरा घाट मुख्य सड़क को जाम कर दिया।
इस बीच सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष महम्मद जफरुद्दीन दर्जनो पुलिस बल के साथ सतजोड़ा बाजार पहुँचे। जहां उन्हें दुकानदारों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। आक्रोशित दुकानदारों का कहना था कि पुलिस की लापरवाही से इस बाजार पर हमेशा चोरी की घटनाएं होती रहती है। इस बीच पुलिस को बाजार पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज मिली है। जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। थानाध्यक्ष महम्मद जफरुद्दीन ने जल्द ही इस मामले का उद्भेदन करने का आश्वासन दिया। तक जाकर आक्रोशित दुकानदारों ने सड़क जाम समाप्त किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा