तरैया में आसमानी आफत में कई मकान हुए ध्वस्त
- रात्रि में अचानक ठनका की आवाज सुनकर लोगों की नींद खुली, दहशत
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। प्रखंड के पोखरेड़ा गांव में बीती रात हुई आसमानी आफत में कई मकान को क्षतिग्रस्त हो गये। बताया जाता है कि बुधवार की मध्य रात्रि में जब सभी लोग सो रहे थे तभी तेज आवाज एवं धमक के साथ ठनका गिरने की घटना हुई। उक्त घटना में शिवजी राय और लालबाबू राय के घर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वही पोखरेड़ा बाजार से दक्षिण दिशा में नहर के समीप स्थित उस्मान मियां और इब्राहिम मियां के करकटनुमा मकान बिल्कुल ही ध्वस्त हो गया है। मकान के सारे दीवार ध्वस्त होकर जमींदोज हो चुके हैं, एवं करकट के टुकड़े-टुकड़े होकर खिड़की दरवाजा सहित बगल के खेत में पहुंच गया है। अचानक हुई इस घटना की सूचना पाकर गांव के सैकड़ों ग्रामीण ध्वस्त मकानों को देखने पहुंच रहे थे वही इस घटना को लेकर आसपास के ग्रामीणों में भी भय व्याप्त है एवं बिजली कड़कने की थोड़ी सी आवाज होते ही लोग डर जा रहे हैं। इस मौके पर पूर्व मुखिया वीरबहादुर राय, पैक्स अध्यक्ष मनोज राय, रमेश राय, पूर्व पैक्स अध्यक्ष संजय यादव, सुभाष यादव समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा