मशरक में अलग-अलग दो जगहों पर सड़क दुघर्टना में दो घायल, एक रेफर
पंकज कुमार सिंह।
मशरक (सारण)- स्थानीय थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर सड़क दुघर्टना में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए । पहले मामले में मशरक-छपरा एसएच- 90 पर मशरक कमला कोल्ड स्टोरेज के पास ट्रक के ठोकर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे ग्रामीणों ने मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. चन्द्रशेखर सिंह ने छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक गोपालगंज जिले के बैकुण्ठपुर थाना क्षेत्र के फैजुल्लाहपुर गांव के पारस राय के तीस वर्षीय पुत्र बिकेश कुमार यादव बताया जाता है। जो अपने घर फैजुल्लाहपुर से छपरा डाॅ. के पास अपने बीमार रिश्तेदार को देखने जा रहा था कि छपरा की तरफ से आ रहा तेज रफ्तार से ट्रक ने ठोकर मार कर भाग गया। वही दूसरे मामले में मशरक चैनपुर रेलवे ओवरब्रिज के पास अनियंत्रित वाहन के सामने से आने के दौरान बचने के क्रम में मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र के धनैया गांव निवासी स्व राजकिशोर राम के छतीस वर्षीय पुत्र सुमिल राम के रूप में हुई। घायल मोटरसाइकिल चालक को स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था में इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया और परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई। मामले में पुलिस ने मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में लेकर जाच शुरू कर दी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा