लगातार हो रही बारिश से करकटनुमा मकान ध्वस्त
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। प्रखंड के पोखरेड़ा पंचायत के बगही गांव में लगातार हो रही बारिश के कारण गुरुवार की रात्रि में एक करकटनुमा मकान ध्वस्त होकर गिर गया। क्षतिग्रस्त मकान उक्त गांव निवासी चुल्हाई राय की बताई जाती हैं। घटना के सम्वन्ध में बताया जाता हैं कि रात्रि में गृहस्वामी बारिश के कारण मवेशी को उक्त करकटनुमा मकान में बांधकर बगल के मकान में सो रहे थे। लगातार हो रही बारिश के कारण दीवार सरदकर अचानक गिर गया। गिरने की तेज आवाज सुनकर गृहस्वामी उठे और ईंट व करकट हटाकर मवेशियों को बाहर निकालें। एकाएक दीवार गिरने के कारण मवेशियों को गंभीर चोटें लगी हैं, संयोग अच्छा था कि उसमें केवल मवेशी हीं बांधा गया था अन्यथा कोई बड़ी घटना से इंकार नही किया जा सकता। घटना की सूचना पर पहुचे स्थानीय मुखिया ब्रजकिशोर शर्मा, पूर्व पैक्स अध्यक्ष संजय कुमार यादव ने कहा कि पीड़ित व्यक्ति अत्यधिक गरीब हैं, उन्हें सरकारी स्तर पर मुआवजा मिलनी चाहिए ताकि वे अपने क्षतिग्रस्त मकान का निर्माण करा सकें।उन्होंने सीओ से मुआवजे की मांग की हैं। मौके पर लालबाबू राय, कृपानाथ राय, दशरथ राय, दिनेश राय, सुभाष यादव, आलोक राय, नगी राय समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम