कोरोना को लेकर डीएम का निर्देश, बोलें – प्रत्येक ट्रीप के पहले बसों को सेनिटाईज करें
छपरा(सारण)। कोरोना वायरस को संक्रमण रोकने को लेकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने समाहरणालय सभागार में बस संचालकों एवं टेम्पू यूनियन के सदस्यों से साथ एक महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को किया। उन्होंने निर्देश दिया कि बसों एवं अन्य यात्री वाहनों को स्वच्छ रखें। वाहन के अंदर साफ-सफाई के मानकों का अनुपालन करें। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक ट्रीप के पहले बसों को सेनिटाईज करना सुनिश्चित करें। बसों एवं यात्री वाहनों में निर्धारित सीट से अधिक यात्री न बैठायें। बसों के अंदर भीड़ की स्थिति पैदा न हो। नगर निगम के नगर प्रबंधक को निर्देश दिया कि बस पड़ाव एवं टेम्पू स्टैंड के पास साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करायें। जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना को लेकर घबड़ाना नहीं है और न हीं अफवाहों पर ध्यान देना है। इसके लिए सही जानकारी के साथ जागरूक होने की जरूरत है। स्वच्छता और बचाव हीं बेहतर विकल्प हैं। बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी जयप्रकाश नरायण, यातायात प्रभारी राजेश कुमार सिंह, नगर प्रबंधक आसिफ सरोज सहित बस टांस्पोर्टर एवं टेम्पू संघ के सदस्य उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा