बिहार में समता मुल्क समाज के लिए तेजश्वी होंगे मुख्यमंत्री- सुनील राय
नीरज कुमार की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
अमनौर (सारण)। चुनाव की घोषणा होते ही क्षेत्र में जान प्रतिनिधियों का दौरा शुरू हो चुका है,राजद के जिला अध्यक्ष पूर्व प्रमुख सुनील राय ने राजद के प्रत्यासी के रूप से शनिवार को कई गांव का दौरा कर लोगो से जनसम्पर्क बनाये हुए है। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में तेजश्वी यादव की सरकार बनेगी,यह हम नही कह रहे है,आम जनता की पुकार है।गरीब मजदुरा असहाय के रोजी रोजगार भोजन आवास के लिए,किसानों के भरोसा के लिए,युवाओ के उमीद के लिए,ब्यवसाइयो की सुरक्षा के लिए।आज बिहार बाढ़ व बेरोजगारी के डंस झेल रहा है।देश के किसानों की जगह सरकार पुंजिपतियो की सुन रही है।रोजगार के हर सेक्टर अम्बानी अडानी के हाथों बेचा जा रहा है।पढ़े लिखे लोगो को आत्मनिर्भर भारत के नाम पर पकौड़ा जलेबी बेचने को कहा जा रहा है।गरीब दर दर भटक रहे है।कोरोना से लेकर बाढ़ के बिपदा में घर घर घूम कर लोगो से मिला ,लालू रसोई के माध्यम से जो बन पड़ा बितरण किया।मेरा जीवन लोगो के बीच गरीबो के सहयोग में बिता दिया।क्षेत्र में जनता की अपार समर्थन आशीर्वाद मिल रहा है।सबका यही है कहना लालू के लाल,अबकिर होंगे मुख्यमंत्री इस बार।


More Stories
जिला के 21 पैक्सों को बकाया चावल जमा कराने के लिये 27 जुलाई तक दिया गया मौका, सीएमआर जमा नहीं करने पर इन पैक्सों पर होगी दर्ज प्राथमिकी, बकाया वसूली के लिये होगा नीलाम पत्र वाद दायर
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष बने दिलीप प्रभाकर, पंचायत व बूथ स्तर पर बनेगी की कमिटी
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश