एआईएसएफ द्वारा मनाया जाएगा भगत सिंह का जयंती समारोह
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) सारण जिला इकाई की ओर से संगठन के राज्य-पार्षद अमित नयन ने बताया कि मंगलवार को आजादी आंदोलन के महानायक, छात्र-युवाओं के आदर्श, शहीदे-आजम वीर भगत सिंह की 114वीं जयंती शहर के रामजयपाल महाविद्यालय के प्रांगण में धूम-धाम से मनाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि जयंती के मौके पर “आज के दौर में भगत सिंह के विचारों की प्रासंगिकता एवं हमारा दायित्व” विषय पर एक गोष्ठी भी आयोजित की गई है। गोष्ठी कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में जेपीयू छात्र कल्याण पदाधिकारी उदय शंकर ओझा, अंग्रेजी पीजी डिपार्टमेंट हेड प्रो. गजेंद्र कुमार, शिक्षक नेता चुल्हन प्र. सिंह, वरीय अधिवक्ता सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी होंगे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी