समय रहते हुए जलजमाव की समस्या का हल नहीं निकला तो अनेकों दुकाने होंगी प्रभावित
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
जलालपुर (सारण)। सारण जिले के कोपा चट्टी स्थित गांधी स्मारक उच्च विद्यालय में पिछले 4 दिनों में हुई लगातार बारिश के कारण जलजमाव हो गया है। विद्यालय के पिछे स्थित पोखरा तो तीन माह पहले ही भर कर लबालब हो गया था जिससे पास के मोहल्ले के दर्जनों घरों में दो-दो फीट पानी जमा हो गया था जबकि मोहल्ले के कई घरों तक पानी पहुच चुका था। जिसके कारण पिछले 3 माह से मुहल्ले के दर्जनों परिवार विद्यालय में टिके हुए है। लेकिन पिछले चार दिनों में हुई बारिश ने स्थित और भयावह बना दिया है। पोखरे के पानी का जल स्तर ऊपर उठने से विद्यालय परिसर के अलावा कोपा को राष्ट्रीय हाइवे से जोड़ने वाली सड़क पर भी पानी चढ़ने लगा है। अगर ऐसे में जल्द पानी निवारण के विकल्प को नहीं ढूंढा जाता है तो भविष्य में बारिश होने पर कोपा चट्टी के लगभव सभी दुकान जलमग्न हो जायेगे। मालूम हो कि उच्च विद्यालय के पीछे की पोखरा में पिछले 3 माह से बरसाती पानी के कारण जलमग्न है। पानी का प्रवाह नहीं होने के कारण कोपा चट्टी स्थित सैकड़ों परिवार बदबूदार पानी के बीच रहने के लिए विवश हैं। जिससे डेंगू, मलेरिया, चर्म रोग और भी कई रोगों के चपेट में लोग आ रहे है। पीड़ित मोहल्ला वाशियो ने बताते हैं कि पिछले 3 माह से रोज 4 फुट पानी से होकर घर में प्रवेश करना व निकलना होता है। महिलाओं को भी घर से निकलने में काफी परेशानी होती है। कई दिनों से इकट्ठा पानी बदबूदार हो गया है| इसमें कुछ ही दूर चलने पर एलर्जी या चर्म रोग हो जाता है। पानी घूसने से अनाज व घर का सारा सामान पानी मे डूब गया है। जिससे खाने से ले कर पीने वाली पानी तक की किल्लत हो गई है। बदबूदार पानी के वातावरण में रहने से महामारी फैलने की आशंका लोगो को शता रही है । पीड़ित लोगों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों व प्रशासन के पदाधिकारियों के रवैयों से परेशान होते हुए कहा कि पिछले 3 माह से जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से इस बाबत कई बार गुहार लगाई है। लेकिन कोई हमारी समस्या सुनने को तैयार नहीं। मुखिया से लेकर विधायक सांसद तक सभी के पास गुहार लगाई लेकिन कोई देखने तक नहीं आया। यहां तक कि मुख्यमंत्री कार्यालय को भी शिकायत की गई लेकिन कोई हल नहीं निकला। अगर समय रहते हुए जल निकासी पर यथाशीघ्र ध्यान नहीं दिया गया। सैकड़ो लोगो के घर मे तो जलजमाव पहले ही हो चुकी है लेकिन अगर भविष्य में बारिश होती है तो क्षेत्र के एकलौते बाजार कोपा चट्टी के अनेको दुकान भी इसके चपेट में आएंगे। जिससे काफी लागों की रोजगार छीन जाएगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा