03-सारण शिक्षक निर्वाचन चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर आयुक्त ने की कोषांगों का गठन
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। प्रमंडलीय आयुक्त रावर्ट एल चोंग्थू के द्वारा बिहार विधान परिषद् के 03-सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से द्विवार्षिक निर्वाचन-2020 को शांति पूर्ण, स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर प्रमंडलस्तरीय पदाधिकारियों की टीम बनाकर कुल 13 कोषांगों का गठन किया गया है और सभी कोषांगों के द्वारा किये जाने वाले कार्य एवं दायित्व का निर्धारण कर दिया गया है। गठित सभी कोषांगों के लिए अलग-अलग नोडल पदाधिकारी या प्रभारी पदाधिकारी बनाया गया है। आयुक्त के द्वारा गठित कोषांगों में नाम निर्देशन पत्र कोषांग, निर्वाचन कोषांग, कार्मिक कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, मतपत्र/डाकमतपत्र कोषांग, सामग्री कोषांग, वाहन कोषांग, आदर्श आचार संहिता कोषांग, मीडिया कोषांग, प्रेक्षक व्यवस्था कोषांग, विधि व्यवस्था कोषांग, संचार योजना कोषांग एवं कार्मिक कल्याण कोषांग शामिल हैं। आयुक्त के द्वार गठित कोषांगों के प्रभारी पदाधिकारियों के साथ आज उनके कार्यालय कक्ष में बैठक की गयी और निर्वाचन से संबंधित सभी कार्यों एवं दायित्वों को ससमय निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। 03-सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र बिहार विधान परिषद् के निर्चाचन के लिए आयुक्त, सारण प्रमंडल, छपरा निवार्ची पदाधिकारी अधिसूचित हैं तथा आयुक्त के सचिव एवं जिला पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण (बेतिया), पूर्वी चम्पारण (मोतीहारी), गोपालगंज, सिवान एवं सारण सहायक निवार्ची पदाधिकारी के रुप में अधिसूचित हैं।


More Stories
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश
अनियंत्रित ट्रक ने बीडीसी पति सह प्रतिनिधि को रौंदा, आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा-पटना रोड को किया घंटों जाम
प्रखंडों के लिए रवाना किया गया विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का जागरुकता रथ