मशरक थानाध्यक्ष को गश्ती के दौरान ट्रक ने मारा टक्कर, सदर अस्पताल रेफर

जप्त ट्रक से 40 डार्म अवैध देशी शराब बरामद हुआ है
मशरक थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा रात्रि को देर रात गश्ती के दौरान अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए। साथ ही एक दारोगा के चार पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं। घायलों में दारोगा अरविंद कुमार शर्मा पिंता-स्व राम लखन शर्मा गांव-अरपा हिलसा, सिपाही राज कुमार यादव पिता स्व रामदेव राय गांव-बलेसरा दाउदपुर, राजेश चन्द्र राय पिता-विक्रमा राय सहाजितपुर, बिनोद कुमार राम पिता-स्व किशुन राम मौजें पुर अवतार नगर के निवासी हैं। घायलावस्था में स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में इलाज के लिए पीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया। जहां उनकी पहचान मशरक थाना प्रभारी रत्नेश कुमार वर्मा के रूप में हुई।वे पूर्वी चंपारण के बेतिया जिले के निवासी हैं।अभी वर्तमान में मशरक थाना के थानाध्यक्ष पद पर कार्यरत हैं। मामला है कि थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि अवैध शराब की बड़ी हेर फेर होनी वाली है। जिले से आयी टीम के साथ थानाध्यक्ष मशरक मलमलिया सिवान एस एच-73 पर टोह लगाकर गश्ती दल में दारोगा अरविंद कुमार के साथ सड़क पर गश्ती पर थें। तभी अनियंत्रित ट्रक ने पुलिस को देखते हुए तेजी से भगाने लगा और गश्ती दल के बोलेरो में जोरदार टक्कर मार दी जिसमें बोलेरो में सवार थानाध्यक्ष गंभीर रूप से घायल हो गए और ट्रक के साथ 200 मीटर घसीटते हुए गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास और थाना पुलिस के सहयोग से घायल थानाध्यक्ष को पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक प्रभारी डॉ अनंत नारायण कश्यप ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष के घायल होने की सूचना पर पीएचसी परिसर में पुलिस बल की भीड़ लग गई। मौके पर पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर थाना पर लाया तों ट्रक अवैध देशी शराब से भरें 40 डार्म से लदा है और पीछे भूसी लदा है।मामले में थाना पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि