मछली पकड़ने के जाल को खरीदने में विवाद में जमकर मारपीट,एक घायल
मशरक थाना क्षेत्र के फरदहिया गांव निवासी के द्वारा डुमरसन बाजार पर मछली पकड़ने के जाल खरीदने के दौरान फटा जाल होने के विवाद में जमकर हुए मारपीट में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसे परिजनों द्वारा इलाज के लिए पीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया जहां उसकी पहचान फरदहिया गांव निवासी किशोर शर्मा के 35 वर्षीय पुत्र मनोज शर्मा के रूप में हुई। मामले में घायल के हाथ और सर में लगें गहरे जख्म की वजह से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। मामले में घायल ने बताया कि मछली पकड़ने के लिए उसने डुमरसन बाजार पर तारकेश्वर साह के दुकान से मछली पकड़ने का जाल खरीदा जो फटा हुआ था उसी को बदलने को कहने पर दुकानदार समेत तीन लोग मारपीट करने लगें उसी में एक व्यक्ति ने तलवार से वार कर दिया जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया।वही दोनो पक्षो से मारपीट का आवेदन थाना पुलिस को दिया गया है। जिसमें तारकेश्वर साह,विनय कुमार उर्फ बिट्टू, विक्की कुमार, विकास कुमार को आरोपित किया गया है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा