पटना में हुई लाठीचार्ज की जाप छात्र नेताओं ने की कड़ी निंदा
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जन अधिकार छात्र परिषद कार्यालय छपरा में एक दिवसीय बैठक बुधवार को हुई जिसकी अध्यक्षता जेपी विश्वविद्यालय अध्यक्ष पवन गुप्ता ने की और कहा कि 25 सितम्बर को किसान विरोधी कानून के खिलाफ पटना में जाप नेता औऱ कार्यकर्ताओं को बिहार बंद के दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जानलेवा हमला किया गया यह शर्मसार है। इस घटना में बिहार पुलिस गाड़ी का गेट खोलकर लाठी चलवाई और मूकदर्शक बनी रही इससे साफ जाहिर होता है कि मोदी ओर नीतीश कुमार के इशारे पर पुलिस ने यह कार्य की। इस घटना की जन अधिकार छात्र परिषद के सभी कार्यकर्ता घोर निंदा करते हुए बिहार सरकार से मांग करते है कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले। इस मौके पर जेपीयू अध्यक्ष पवन गुप्ता, रंजीत कुमार सिन्हा, प्रवेज आलम जाप नेता, आनंद यादव, प्रतीक यादव,नीतीश कुमार, लड्डू यादव, निकिल कुमार, जिला अध्यक्ष आरती साहनी, रवि कुमार, रमीज राजा, कासिफ एवं अन्य उपस्थित थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा